थाना बेहट पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को नशीले पदार्थ (अफीम) सहित गिरफ्तार किया गया:-
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस चन्नप्पा सहारनपुर के आदेशानुसार नशीले पदार्थ की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण व पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल निर्देशन मे थाना बेहट पुलिस द्दारा दौराने गस्त मीरगढ के पास से समय 09.00 बजे 02 अभियुक्त गण 1-बिलाल पुत्र मेहन्दी हसन निवासी लोदीपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर 2- नौशाद पुत्र सीदा निवासी लोदीपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर के क्रमशः 70 ग्राम अफीम , 80 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना बेहट पर मु0अ0सं0 67/2021 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम बिलाल उपरोक्त व मु0अ0सं0 68/2021 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम नौशाद उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
- बिलाल पुत्र मेहन्दी हसन निवासी लोदीपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर।
- नौशाद पुत्र सीदा निवासी लोदीपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1 व0उ0नि0 श्री राशिद खां थाना बेहट, सहारनपुर। - उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना बेहट, सहारनपुर।
3 का0 1015 संदीप कुमार थाना बेहट, सहारनपुर।
4 का0 1502 राहुल कुमार थाना बेहट, सहारनपुर।*
More Stories
कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन
सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति