January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र से लूट का खुलासा किया,दो लुटेरों को अवैध तमंचा,नकदी व चोरी की बाईक के साथ किया गिरफ्तार

सन्नी गर्ग


कैराना। लगभग एक सप्ताह पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार नगर की राजेंद्र कॉलोनी में गत 28 जनवरी को तहसील रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अमित कुमार से 30 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना पर सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया था। घटना के जल्द राजफाश के लिए एसपी ने सीओ निर्देशित करते हुए कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया था। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को कोतवाली पुलिस द्वारा भूरा चुंगी से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचे मय तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, लूटी की धनराशि में से 3500 रूपये की नकदी व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम साबिर पुत्र कौसर निवासी गांव इस्सापुर खुरगान व जीशाद उर्फ प्रभु पुत्र यूसुफ निवासी इस्लामनगर कैराना हैं। अभियुक्त साबिर कोतवाली कैराना का टॉप टेन अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर भी हैं, जिसके विरूद्ध जनपद के अलावा जनपद सहारनपुर में भी लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट एवं अवैध हथियार रखने आदि से संबंधित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। बताया है कि कई बार वह इस रास्ते से गुजरे, तो उक्त ग्राहक सेवा केंद्र पर काफी भीड़ लगी दिखती थी, जिस पर लूट करने की योजना बनाई थी। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद बाइक झिंझाना थानाक्षेत्र से चोरी होना बताया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पकडे गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं,जिनका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उपरोक्त दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!