January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

किसान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थानाभवन क्षेत्र के कई गांवों किया जनसंपर्क

थानाभवन/शामली

थानाभवन क्षेत्र के कई गावो में किसान एसोसिएशन ने कार्यकारिणी विस्तार को लेकर किया जनसम्पर्क

शामली,थानाभवन, किसान एसोसिएशन द्वारा आज कार्यकारिणी विस्तार को लेकर शामली जनपद के कई गावो में जनसम्पर्क किया केडी, बाबरी, पिपल्हेड़ा सहित कई गावो में जनसम्पर्क किया जनसम्पर्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अमरीश राणा द्वारा कहा गया कि किसान एसोसिएशन के उद्देश्य सर्व समाज को साथ लेकर लड़ाई लड़ने का है चाहे थानाभवन मिल के बकाया गन्ना भुगतान की हो या अनावश्यक बिजली बिलों की,जनसम्पर्क में राष्ट्रीय ठाकुर अमरीश राणा, प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर बबली राणा, जिलाध्यक्ष महकसिंह पुण्डीर,रमेश पुण्डीर,राजू राणा,ठाकुर मनवीर सिंह हिरनवाड़ा,महेशपाल चेयरमैन केडी,पप्पू प्रमुख केडी, गौरव राणा केडी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!