
जलालाबाद/शामली
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत एल्पाइन कॉलेज में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। अपर पुलिस अधीक्षक, यातायातप्रभारी ,चौकी प्रभारी ने यातायात नियमों के बारे में छात्र- छात्राओं को जानकारी दी । छात्र- छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प कराया।
जलालाबाद कस्बे के हाईवे किनारे पर स्थित एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सड़क सुरक्षा के विषय में एक दिवसीय कार्यक्रम बुधवार में आयोजित किया । कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चलाते समय सभी कागजात होने चाहिए। ट्रैफिक संकेतों का पालम करने से हम सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर वाहन संचालन करना चाहिए। यातायात प्रभारी भंवर सिंह ने बताया की वाहन संचालित करते समय मोबाइल का प्रयोग दुर्घटना को आमंत्रण देना है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने से हम संभावित दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने बताया की वाहन चलाते समय किसी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। पैदल यात्रा करने वालों को सड़क पार करने के लिए ज़ेबरा क्रॉसिंग का ध्यान रखना चाहिए। 18 वर्ष से कम आयु के, वाहन संचालित न करें । प्राचार्य डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया रेलवे क्रॉसिंग पर नियमों का पालन आवश्यक है । तय सीमा गति से वाहन संचालित करना जीवन को सुरक्षित करना है। प्राचार्य सुनील कुमार त्यागी, प्रधानाचार्य आदेश कुमार सिसोदिया ने अपर पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विधि शरण ने किया । ब्रह्मानंद शर्मा, डॉ बबीता गोयल, शंकर नामदेव, सचिन कुमार, राहुल राणा, हिमांशु कौशिक कार्यक्रम को सफल बनाने में रहे।
रिपोर्ट :- सतेन्द्र राणा
थानाभवन, शामली
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज