सन्नी गर्ग
कैराना।विधायक चौधरी नाहिद हसन एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि ये गैंगस्टर की कार्यवाही हमें गरीब व किसानों की आवाज़ उठाने से नही रोक सकती हैं।वही मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन के निधन के बाद से विरासत में गरीब मजलूम के हक की आवाज उठाने का काम मिला था जो कि पिछले 12 वर्ष से मैं और कैराना विधायक नाहिद हसन यही काम कर रहे हैं मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ जो बिल पास कराया है।उसे देशभर के किसान आंदोलित हैं।हमने भी मौजूदा हालात में किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और मुजफ्फरनगर महापंचायत में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान भाइयों के बीच पहुंचे मैं भी एक किसान हूं और किसानों के दर्द को अच्छी तरह समझती हूं किसान भाई मेरे परिवार के समान है और परिवार वाला ही परिवार का दुख समझ सकता है मौजूदा आंदोलन किसानो के साथ-साथ जनता का भी आंदोलन है वर्तमान सरकार द्वारा अपने किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने वाले नेतागण,पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।उसी तरह से मुझे वह कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन एवं 38अन्य लोगों के साथ सम्मिलित करते हुए गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही किसानों में जनता की आवाज उठाने से हमें रोक नहीं सकती हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ अगर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही वक़्त की गर्दिशओं का गम न करो हौसले मुश्किलों में ही पलते हैं।हम हमेशा गरीबों व किसानों के साथ है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम