बिडोली/शामली
बिडोली चोंकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य 2 मादक पदार्थ तस्कर को चैकिग के दौरान धर दबोचा
मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र कि बिडोली चोंकी का है जहा दिनांक 13 फरवरी को पुलिस अधिक्षक शामली के आदेशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम के अभियान में बिडोली चोंकी इंचार्ज पवन कुमार सैनी ने अपनी टीम के साथ सूचना के आधार पर दौरान ए चेकिंग बिडोली चेक पोस्ट पर दो मादक पदार्थ तस्करों को धर दबोचा जिनके कब्जे से 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त साबुत व एक कार फॉक्सवगेन वेंटो बरामद कि है। चौंकी इंचार्ज पवन कुमार सैनी ने जब अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम जुझार पुत्र लखवीर सिंह निवासी बडिया कला थाना चबबेवाल जनपद होशियार पंजाब व बलजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मो अजीत नगर इस्लामाबाद जनपद होशियारपुर पंजाब बताया। व अभियुक्तों के कब्जे से 20 किलो डोडा पोस्त बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक कार भी बरामद हुई है जो तस्करी में उपयोग कि गई थी। अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में मुख्य बिडोली चौंकी इंचार्ज पवन कुमार सैनी,हेड कांस्टेबल विकास कुमार,कांस्टेबल विकास कुमार,कांस्टेबल तनुज कुमार,कांस्टेबल विकास कुमार व संदीप कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-सतेन्द्र राणा
थानाभवन, शामली
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज