January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

नाहिद हसन को प्रशासन ने झूठे मुकदमे में फसाया-साबिर मलिक

नाहिद हसन को प्रशासन ने झूठे मुकदमे में फसाया-साबिर मलिक

गागलहेड़ी। समाजवादी पार्टी युवजन सभा देहात विधान सभा अध्यक्ष साबिर मलिक ने कहा की कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा जो गैंगस्टर की कार्रवाई की गई उस पर नाराजगी जताते हुए सरकार से विधायक के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग की है। साबिर मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कैराना विधायक के विरुद्ध की गई गैंगस्टर की कार्रवाई जो सरासर गलत हैं उन्होंने यह भी कहा कि सही बात कहने वालों के विरुद्ध संगीन धारा में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, ओर सही ओर सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों को भी नही बक्शा जा रहा है उनके खिलाफ भी प्रशासन मुकदमे लिखने का काम कर रहा है जो घोर निन्दनीय है इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कैराना विधायक नाहिद हसन व तबस्सुम हसन के विरुद्ध की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की।
कैराना विधायक लोक प्रिय है उनकी छवि को धुमिल करने की साजिश की जा रही है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सत्ता दल के इशारे पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से कैराना विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ है। सपा का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए तैयार है चाहे इसके लिए धरने प्रदर्शन ही क्यो न करना पड़े।

error: Content is protected !!