January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

गागलहेड़ी पुलिस ने की शांति समिति की बैठक

गागलहेड़ी पुलिस ने की शांति समिति की बैठक

सहारनपुर/गागलहेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम रंगैल में आगामी रविदास जयंती ओर पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की मीटिग का आयोज़न किया।
एसएसपी डॉ0 एस चन्नप्पा के आदेशानुसार सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय, एसएसआई गम्भीर सिंह, गागलहेड़ी चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने ग्राम रंगैल में शांति समिति की बैठक की।
थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाओं से बचे शांति पूर्वक त्यौहार मनाए सोशल मीडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया की झूठी खबर या आरजकता फैलाने वाले संदेश सहित फोटो वीडियो अन्य सामग्री व्हाट्सप्प, फेसबुक पर साझा ना करें, उनसे बचे हमेशा ध्यान रहें किसी भी तरह की झूठी अफवाह न फैलाए
नौजवानो ओर बजुर्गो से अपील करते हुए कहा कि नशीली पदार्थ, एवम कच्ची शराब का सेवन न करे।
थाना प्रभारी ने कहा की थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, कच्ची शराब, गोकसी करने वाले रहे सावधान ऐसे लोगो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा ऐसे लोगो की शिफारिश से भी दूर रहे।
गांव व क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ साथ आपसी सौहार्द भाईचारा कायम रखने की अपील की।
शरारती व उपद्रवियों तत्वो पर भी नजर बनाए रखे क्षेत्र में किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे।
जिसमे ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!