January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जनपद शामली के वी.वी. इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के भाषा विभाग के तत्वावधान में त्रैमासिक ज्योतिष एवं वास्तु प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ हो गया, वक्ताओं ने विलुप्त हो चुकी इस पुरातन शिक्षा को मजबूती के साथ विस्तारित किए जाने का आह्वान किया।कॉलेज प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह में संस्कृत संस्थान लखनऊ के मंडल प्रशिक्षक ज्योतिषाचार्य गोतित राजेश पाल ने कहा कि मुगल शासन काल में लुप्त प्राय: हो चुकी इस पौराणिक शिक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर पिछले वर्ष आरंभ किया जिसका प्रथम शिविर शामली जनपद में लगाया गया है, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह इस ईश्वरीय शिक्षा ज्योतिष को सीख कर भारतीय संस्कृति की गौरवशाली इतिहास को जनमानस तक पहुंचाएं। हनुमान टीला के प्रबंधक सलिल द्विवेदी ने कहा कि ज्योतिष ईश्वरीय भाषा है जो देवताओं की वाणी है , इसे सीख कर अपना और समाज का कल्याण करें उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में इस शिक्षा के नितांत आवश्यकता है जिससे समाज प्रेरणा ले और इसका प्रचार-प्रसार हो सके वीवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक संजय संगल एवं प्रधानाचार्य व केंद्र अध्यक्ष एस. के. आर्य ने कहा कि शासन ने संस्कृत व ज्योतिष के प्रचार प्रसार के लिए शासन स्तर पर उनकी संस्था का चयन किया गया इसके लिए संस्था उनके आभारी हैं, साथ ही उन्होंने शिविर की सफलता के लिए अपने पूर्ण सहयोग का भी आश्वासन दिया। शिविर के प्रशिक्षक ज्योतिषशास्त्राचार्य अश्वनी शर्मा ने कहा कि जनपद से अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थी शिक्षा ग्रहण करें और शिक्षक बनकर समाज का कल्याण करें, ऐसा उनका प्रयास रहेगा। विद्यालय की अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि इस शिक्षा को ग्रहण करने के लिए अनुशासन का होना आवश्यक है और वह अपेक्षा करते हैं कि शिविर में आने वाले समस्त छात्र इसका पालन करते हुए एकाग्रता के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे ।समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष घनश्याम पारचा, कांग्रेश शहर अध्यक्ष अनुज गौतम समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर ज्योतिष के प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।इस दौरान सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश ठाकुर, वी. वी. इंटर कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती शशि वर्मा, अनुराधा, अर्चना शर्मा, श्रीमती नीरज,धर्मेंद्र कामबोज, राजेंद्र गोल्डी, प्रवीण तरार, सुधीर शर्मा, धीरज उपाध्याय, लोकेश कटारिया, रुपक तोमर, बादल गौतम समेत समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान संजय संगल व संचालन विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ मनोज शर्मा द्वारा किया गया।

जनपद शामली के वी.वी. इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के भाषा विभाग के तत्वावधान में त्रैमासिक ज्योतिष एवं वास्तु प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ हो गया, वक्ताओं ने विलुप्त हो चुकी इस पुरातन शिक्षा को मजबूती के साथ विस्तारित किए जाने का आह्वान किया। कॉलेज प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह में संस्कृत संस्थान लखनऊ के मंडल प्रशिक्षक ज्योतिषाचार्य गोतित राजेश पाल ने कहा कि मुगल शासन काल में लुप्त प्राय: हो चुकी इस पौराणिक शिक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर पिछले वर्ष आरंभ किया जिसका प्रथम शिविर शामली जनपद में लगाया गया है, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह इस ईश्वरीय शिक्षा ज्योतिष को सीख कर भारतीय संस्कृति की गौरवशाली इतिहास को जनमानस तक पहुंचाएं। हनुमान टीला के प्रबंधक सलिल द्विवेदी ने कहा कि ज्योतिष ईश्वरीय भाषा है जो देवताओं की वाणी है , इसे सीख कर अपना और समाज का कल्याण करें उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में इस शिक्षा के नितांत आवश्यकता है जिससे समाज प्रेरणा ले और इसका प्रचार-प्रसार हो सके। वीवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक संजय संगल एवं प्रधानाचार्य व केंद्र अध्यक्ष एस. के. आर्य ने कहा कि शासन ने संस्कृत व ज्योतिष के प्रचार प्रसार के लिए शासन स्तर पर उनकी संस्था का चयन किया गया इसके लिए संस्था उनके आभारी हैं, साथ ही उन्होंने शिविर की सफलता के लिए अपने पूर्ण सहयोग का भी आश्वासन दिया। शिविर के प्रशिक्षक ज्योतिषशास्त्राचार्य अश्वनी शर्मा ने कहा कि जनपद से अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थी शिक्षा ग्रहण करें और शिक्षक बनकर समाज का कल्याण करें, ऐसा उनका प्रयास रहेगा। विद्यालय की अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि इस शिक्षा को ग्रहण करने के लिए अनुशासन का होना आवश्यक है और वह अपेक्षा करते हैं कि शिविर में आने वाले समस्त छात्र इसका पालन करते हुए एकाग्रता के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे । समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष घनश्याम पारचा, कांग्रेश शहर अध्यक्ष अनुज गौतम समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर ज्योतिष के प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश ठाकुर, वी. वी. इंटर कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती शशि वर्मा, अनुराधा, अर्चना शर्मा, श्रीमती नीरज,धर्मेंद्र कामबोज, राजेंद्र गोल्डी, प्रवीण तरार, सुधीर शर्मा, धीरज उपाध्याय, लोकेश कटारिया, रुपक तोमर, बादल गौतम समेत समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान संजय संगल व संचालन विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ मनोज शर्मा द्वारा किया गया। दिनांक 23 फरवरी 2021 रिपोर्ट *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क शामली उत्तर प्रदेश* *9927923230*दिनांक 23 फरवरी 2021
रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क शामली उत्तर प्रदेश

9927923230

error: Content is protected !!