![](https://hulchulindia.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210227-WA0186-1024x415.jpg)
जलालाबाद/शामली
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी विपक्ष के नेता सदन में एमएलसी सुरेश कश्यप जी का पहुंचने पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सचिव थानाभवन विधानसभा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी के सागर प्रजापति व जिला अध्यक्ष राकेश पाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।सुरेश कश्यप जी ने कहा आज गुरु रविदास जयंती है जो कि पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में बड़े जोर शोर से मनाई जा रही है। जनपद शामली में भी हमें लगभग 10 प्रोग्राम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। माननीय कुमारी मायावती बहन जी के आशीर्वाद से हमें भी घूमने का मौका मिल रहा है हमने संत रविदास जयंती पर जो उनका संदेश था वह लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। किसान मुद्दे पर हमने सदन में 12 मिनट बोला है 12 मिनट की वार्ता हमने विधान परिषद में की है और किसानों की पूरी बात को सदन में उठाया है किसान हमारे देश का हमारे प्रदेश का हताश निराश है,और कहा कि खासतौर से किसान गन्ने को लेकर ज्यादा परेशान है गन्ने का मूल्य पिछले 4 साल में इस सरकार ने सिर्फ ₹10 बढ़ाया है जो कि किसानों के लिए छलावा है हमारी पार्टी ने सरकार से डिमांड की है अगर आप किसानों के हित की बात करते हो किसानों के भले की बात करते हो आप तेल का दाम घटाएं बिजली का दाम घटाएं तेल सस्ता पर यह पानी का दाम बताइए तब जाकर किसान को फायदा हो पाएगा।अध्यक्ष राकेश पाल,सचिव थानाभवन विधानसभा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी के सागर प्रजापति,इरशाद सैफी नगर महासचिव,अकील मलिक, फारुख अहमद, पप्पन कोरी, मधुर कश्यप,हरपाल कश्यप शामली,लख्मी चंद कश्यप,राशिद चौधरी,आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज