February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

दिनारपुर में सन्त गुरु रविदास जयंती के अवसर पर शांति पूर्वक निकली गई शोभा यात्रा

दिनारपुर में सन्त गुरु रविदास जयंती के अवसर पर शांति पूर्वक निकली गई शोभा यात्रा

शोभा यात्रा में मनमोहक झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

प्रदीप भवानी
गागलहेड़ी-दिनारपुर में शनिवार को सन्त गुरु रविदास समिति दिनारपुर के तत्वाधान में ओर राजसिंह प्रधान के नेतृत्व में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
राज सिंह ने संत गुरु रविदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए इसी में आम जन का कल्याण है।
शोभा यात्रा दिनारपुर रविदास मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गागलहेड़ी गांव से होती हुई वापस रविदास मंदिर दिनारपुर पहुंचकर शांति पूर्वक सम्पन्न हुई | शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा वही खुफिया विभाग प्रभारी सुभाष शर्मा ने भी नजर बनाए रखी।
इस दौरान ग्राम प्रधान राजसिंह, आधार भारद्वाज, बालेश, शिवकुमार, रमेश, मनोहर लाल, राज कुमार शर्मा, सीटू शर्मा, विकास सैनी, डॉ0 अरविंद, रविन्द्र, धीर सिंह, विनोद, प्रमोद, सत्यपाल, परविंद्र, सनाथ, आदि समाज सेवी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!