जलालाबाद/शामली
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में राष्ट्रीय लोक दल के हस्तिनापुर जोन प्रभारी चौधरी यशवीर सिंह ने जलालाबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने तीनों कृषि कानून को वापस करने के लिए चल रहे आंदोलन की जानकारी दी । देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार को किसान विरोधी बताया। राष्ट्रीय लोक दल हस्तिनापुर जोन प्रभारी चौधरी यशवीर सिंह रविवार सुबह में राष्ट्रीय युवा रालोद महासचिव अशरफ अली खान के आवास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। हस्तिनापुर जोन प्रभारी चौधरी यशवीर सिंह ने बताया कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार किसान विरोधी है। तीनों कृषि कानून को जब तक सरकार वापस नहीं लेगी तब तक किसान आंदोलन करेंगे। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सरकार किसान हित में लागू करें। किसानों से नलकूप के बिजली बिल अमेरिका तर्ज पर वसूल किए जा रहे। परंतु अमेरिका तर्ज पर किसानों को सब्सिडी नहीं दी जा रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम सब्सिडी भारत के किसानों को भारत सरकार दे रही। देश प्रदेश में निजी करण की आड़ में आरक्षण को समाप्त किया जा रहा। सरकार युवाओं को नौकरियां नहीं दे रही। प्रयागराज में परेशान युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। रालोद का संसद में प्रतिनिधि नहीं इसलिए कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरना पड़ रहा। मोदी सरकार को उद्योगपतियों की चिंता है। उनकी चिंता में ही कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं कर रही। 200 किसान आंदोलन में शहीद हो चुके। किसानों की शहादत का सरकार पर असर नहीं। गुलाम नबी आजाद के राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूब रोए। परंतु किसानों के लिए एक भी शब्द नहीं बोला। सरकार किसानों के आंदोलन से हिल चुकी है। 3 मार्च में सहारनपुर जनपद के नकुड कस्बे में रालोद नेता जयंत चौधरी किसानों की महासभा में भाग लेंगे। रालोद कार्यकर्ता किसानों को लेकर भारी संख्या में पहुंचेंगे इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही हैं । गांव- गांव किसानों को जागरूक किया जा रहा। प्रदेश महासचिव ऋषि पाल राझड, चेयरमैन चौधरी अब्दुल गफ्फार, श्याम बाबू खान, डॉ सऊद हसन, वसी उल्लाह खान, साहब सिंह ,नवाब शहजाद मियां, राव अल्ताफ, हुमायूं खान ,राव नासिर ,तोहिद अली खान, चौधरी इस्तकार ,विजेंद्र पाल ,डॉक्टर मोबीन रहे।
सतेन्द्र राणा
थानाभवन, शामली
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा