January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद:-आकाश राणा कबड्डी क्लब की टीम ने राजस्थान के पुष्कर में अंडर-14 अंडर-17 की टीम ने स्टेट चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

जलालाबाद/शामली

कबड्डी में विजय होकर गांव लौटी टीम का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

टीम के खिलाड़ियों ने विजय होने पर खेल मैदान की परिक्रमा की।

जनपद शामली के थाना भवन विकासखंड के अंतर्गत पड़ने वाले गांव उमरपुर के युवा ने कबड्डी खेल को ग्रामीण अंचल में प्रोत्साहित व खेल प्रतिभाएं तराशने के लिए आकाश राणा कबड्डी क्लब गांव के युवा ने बनाया है। कोच राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी आकाश राणा हैं। आकाश राणा के नेतृत्व में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक राजस्थान के पुष्कर में इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स हाइड्रेशन के तत्वाधान में आयोजित यूपी स्टेट चैंपियनशिप में अंडर -14 व अंडर -17 की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर -14 की टीम का मुकाबला तेलंगना की टीम से हुआ । जिसमें आकाश राणा क्लब टीम विजय रही। फाइनल में मध्य प्रदेश को 7 अंकों से हराकर टीम ने यूपी स्टेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। अंडर -14 में कप्तान प्रशांत के नेतृत्व में नीतीश, ईशान ,शिवप्रताप, प्रशांत कुमार, अन्य ने खेल मैदान पर आत्मविश्वास के साथ खेले। अंडर- 17 की टीम ने 15 अंकों से राजस्थान कबड्डी टीम को हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल में यूपी बी टीम अमरोहा से कड़ा मुकाबला हुआ। अंत में चार अंको से आकाश क्लब टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की।। इस टीम में कप्तान सूरज के नेतृत्व में विशु राणा, सौरभ, कुणाल पाल, पंकज, तुषार, विजय ,अन्य ने जीत हासिल करने में आत्मविश्वास के साथ खेल खेला। दोनों टीमों का सोमवार में गांव उमरपुर में पहुंचने पर ग्रामीण शेखर राणा, दीपेश कुलदीप, दलसिंह ,गजेंद्र, शिवकुमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि 1 माह पूर्व दोनों टीमों ने नेपाल में कबड्डी में चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। कोच आकाश राणा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में खेल में प्रतिभाओं को तराशने के लिए क्लब का गठन किया गया। गांव के आसपास ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। थोड़े ही समय में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

error: Content is protected !!