जलालाबाद/शामली
जलालाबाद में ठगी का प्रयास कर रहे युवक को दुकानदार ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस मामले में जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद हाईवे किनारे पर भारतीय किसान यूनियन कार्यालय के निकट चौधरी सुहेल अहमद की सीमेंट की दुकान है, गुरुवार दोपहर बाद उनकी दुकान पर बाइक पर सवार होकर दो युवक सामान खरीदने के लिए पहुंचे, एक युवक मोटरसाइकिल पर मौजूद रहा, जबकि दूसरा युवक दुकान पर पहुंचा उसने सीमेंट में नमी दूर करने वाला पाउडर पैकेट खरीदा ओर 2000 का नोट दुकानदार को दिया, दुकानदार ने पैकेट की रकम लेकर बाकी रकम युवक को लौटा दी, इसके बाद युवक पैकेट वापस कर 2000 का नोट वापस देने को कहने लगा, दुकानदार ने पहले से दिए रुपए वापस मांगे तो युवक रकम वापस करने से मना करने लगा, पूछने पर युवक ने खुद को हसनपुर लुहारी निवासी बताया, दुकान पर पहले से बैठे हसनपुर लुहारी निवासी एक व्यक्ति ने युवक से जानकारी करनी शुरू की तो वह भागने लगा, इसके बाद दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया, उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया, चौकी प्रभारी सचिन पुनिया युवक को थाने ले गए, बताया गया कि युवक 2 माह पूर्व भी मोती बाजार, मेन बाजार, में दुकानदारों से ठगी कर चुके हैं।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा