November 28, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद दो दिवसीय सालाना उर्स की रात्रि में महफिले समा सजाई गई।दुआ मांग कर सालाना उर्स का समापन हुआ।

जलालाबाद/शामली

दो दिवसीय सालाना उर्स की रात्रि में महफिले समा सजाई गई। दूरदराज क्षेत्र से आई कव्वाली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दुआ मांग कर सालाना उर्स का समापन हुआ।

जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला जामिन अली शाह स्थित सैयद मौलाना मजहर अली शाह के 249 वा सालाना उर्स पर दूसरे दिन रात्रि में कुरानी खानी से सालाना उस का शुभारंभ हुआ। महफिले समा सजाई गई। महफिले समा में कव्वाली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दूरदराज क्षेत्र की दरगाह झिंझाना से सज्जादा नशीन बाबर अहमद शेखपुरा से साजिद हुसैन शामली से मतलूब शाह ने सालाना उर्स में हाजिरी दी। समापन अवसर पर एक साथ पीर जी , सैयद इकबाल के सानिध्य में सैयद सलीम हुसैन, कलीम हुसैन, जमील अहमद, आसिफ अहमद, अन्य ने दुआएं मांगी। अंत में हलवा प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!