
जलालाबाद/शामली
दो दिवसीय सालाना उर्स की रात्रि में महफिले समा सजाई गई। दूरदराज क्षेत्र से आई कव्वाली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दुआ मांग कर सालाना उर्स का समापन हुआ।
जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला जामिन अली शाह स्थित सैयद मौलाना मजहर अली शाह के 249 वा सालाना उर्स पर दूसरे दिन रात्रि में कुरानी खानी से सालाना उस का शुभारंभ हुआ। महफिले समा सजाई गई। महफिले समा में कव्वाली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दूरदराज क्षेत्र की दरगाह झिंझाना से सज्जादा नशीन बाबर अहमद शेखपुरा से साजिद हुसैन शामली से मतलूब शाह ने सालाना उर्स में हाजिरी दी। समापन अवसर पर एक साथ पीर जी , सैयद इकबाल के सानिध्य में सैयद सलीम हुसैन, कलीम हुसैन, जमील अहमद, आसिफ अहमद, अन्य ने दुआएं मांगी। अंत में हलवा प्रसाद वितरित किया गया।
More Stories
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में अंतराष्ट्रीय मुजफ्फरनगर।
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर