
जलालाबाद/शामली
दो दिवसीय सालाना उर्स की रात्रि में महफिले समा सजाई गई। दूरदराज क्षेत्र से आई कव्वाली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दुआ मांग कर सालाना उर्स का समापन हुआ।
जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला जामिन अली शाह स्थित सैयद मौलाना मजहर अली शाह के 249 वा सालाना उर्स पर दूसरे दिन रात्रि में कुरानी खानी से सालाना उस का शुभारंभ हुआ। महफिले समा सजाई गई। महफिले समा में कव्वाली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दूरदराज क्षेत्र की दरगाह झिंझाना से सज्जादा नशीन बाबर अहमद शेखपुरा से साजिद हुसैन शामली से मतलूब शाह ने सालाना उर्स में हाजिरी दी। समापन अवसर पर एक साथ पीर जी , सैयद इकबाल के सानिध्य में सैयद सलीम हुसैन, कलीम हुसैन, जमील अहमद, आसिफ अहमद, अन्य ने दुआएं मांगी। अंत में हलवा प्रसाद वितरित किया गया।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा