जलालाबाद/शामली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर पुलिस ने लगाए हैं। मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भेजी जा रही। बीट अनुसार पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई।
जलालाबाद कस्बे के पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को बीट अनुसार जिम्मेदारी दी । शनिवार में 6 शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के साथ 30 लोगों पर मुचलका पाबंद कार्रवाई की । हिस्ट्रीशीटर व मुकदमे में नामजद पृष्ठभूमि के लोगों की पुलिस कुंडली तैयार कर रही है । ऐसे लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर है। पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब को लेकर पुलिस क्षेत्र में मुखबिर तंत्र का प्रयोग कर रही। ग्राम चंदना माल में 3 वर्ष पूर्व भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार करते लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया था। कुछ महीने पहले जनपद सहारनपुर पुलिस ने चंदना माल के जंगल में अवैध शराब भारी मात्रा में बरामद की थी। इसको लेकर गांव के दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा थाना ननौता में दर्ज किया गया था। पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव में पुलिसकर्मी गांव गांव जाकर चुनाव के निर्देशों के बारे में जानकारी दे रहे।, पुलिस चौकी प्रभारी सचिन पुनिया ने बताया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयारी कर रही। मुचलका पाबंदी शस्त्र लाइसेंस जमा कराना अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है। अवैध शराब को लेकर पुलिस सतर्क है।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा