जलालाबाद/शामली
भूमि विवाद में किसान को खेत में गोली मारकर गंभीर घायल किया। गंभीर अवस्था के चलते निजी चिकित्सालय से किसान को हायर सेंटर रेफर किया। सीओ ,थाना प्रभारी, एसओजी टीम ने मौके पर जांच की। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही।
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद निवासी मुस्तकीम पुत्र यासीन के जलालाबाद देहात रकबे में धोबी तालाब के निकट खेत हैं । किसान के खेत से सटी भूमि को कुछ माह पूर्व इसरार, युसूफ अन्य ने खरीद लिया था। भूमि के कुछ भाग को लेकर दोनों पड़ोसी किसानों में विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि रविवार दोपहर में इसरार, युसूफ अन्य ट्रैक्टर से भूमि पर जुताई करने के लिए पहुंचे। मुस्तकीम ने अपनी भूमि बताते विरोध कर, इसरार पक्ष को मना किया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बीच इसरार पक्ष ने मुस्तकीम के रिश्तेदार शमशाद पुत्र जहीर हसन, निवासी मोहल्ला जामिन अली जलालाबाद को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी पक्ष मौके पर ट्रैक्टर ,मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए। गंभीर हालत में शमशाद के स्वजन निजी चिकित्सालय ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर मेडिकल मेरठ रेफर कर दिया । सूचना पर सीओ अमित सक्सेना, थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा, एसओजी टीम मौके पर पहुंची। मुस्तकीम से पूछताछ की। मौके पर छोड़े गए आरोपियों का ट्रैक्टर ,बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना पहुंचा दिया। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया की अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मौके पर पुलिस ने जांच की है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा