सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो वायरल करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक कैलाश चन्द गौतम ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो वायरल करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।ज्ञात हो कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी।जिसमें तीन युवक अवैध तमंचा के साथ दिखाई दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर सभी थानों से इस संबंध में जानकारी कर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था।जिसमें कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा वायरल फोटो वीडियो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर सुन्हेटी होने की जानकारी हुई थी। तभी से कोतवाली कैराना पुलिस निरंतर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों को अवैध हथियारों के साथ ग्राम दभेदी खुर्द बिजली घर के पास से सोमवार की देर रात्रि करीब 11:45 पर गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पकड़े गए युवको के कब्जे से तीन अवैध तमंचे 315 बोर व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पकड़े गए तीनों युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सब्दर पुत्र असगर, असलम पुत्र ताहिर व छंगा उर्फ तनवीर पुत्र अब्बास निवासीगण मोहल्ला रेडा ग्राम अकबरपुर सुन्हेटी बताये है।पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम