
जलालाबाद/शामली
जलालाबाद तेज हवाओं के झोंकों के साथ बूंदाबांदी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के नुकसान होने की आशंका है। गत वर्ष के मुकाबले गेहूं उत्पादन बढ़ने को लेकर किसानों को उम्मीद है।
2 दिन से मौसम में बदलाव के संकेत से खेतों में पकने की ओर तैयार हो रही गेहूं की फसल के लिए अच्छे नहीं माने जा रहे। तेज हवाओं के झोंकों के साथ बूंदाबांदी से गेहूं की फसल पर असर पड़ रहा। हवा के झोंकों से फसल के खेत में नीचे गिर जाने से उत्पादन के प्रभावित होने की चिंता किसानों को सता रही । इस बार गेहूं की फसल को देखते हुए किसानों को आशा है कि गत वर्ष के मुकाबले इस बार उत्पादन अच्छा रहेगा। वयोवृद्ध किसान खजान सिंह सैनी ने बताया कि होली से पूर्व गेहूं की फसल मे बाल का दाना पकना शुरू हो जाता है। होली के बाद गेहूं का दाना पक कर तैयार हो जाता। इसलिए होली के बाद गेहूं कटाई शुरू होती है। इस समय गेहूं का दाना पूरी तरह पक कर तैयार नहीं हुआ। बारिश, हवा की मार से गेहूं की फसल खेत में नीचे गिर जाने से गेहूं अच्छी तरह फल फूल नहीं पाएगा। उत्पादन में गिरावट आएगी। किसान यासीन ने बताया कि इस माह में हवा के तेज झोंके व बारिश गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाएगी। इसका असर फसल कटाई के बाद उत्पादन पर पड़ेगा।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा