
जलालाबाद/शामली
जलालाबाद पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल पर्यवेक्षण में जलालाबाद चौकी प्रभारी सचिन पुनिया के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान सूचना पर जनेश्वर सैनी ट्रांसपोर्ट के पास से हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि बीती दिनांक 21 मार्च को नौशाद पुत्र जहीर निवासी मौहल्ला जामिन अली कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा उसके भाई शमशाद को इसरार आदि ने खेत जोतने के दौरान अखलाक पुत्र इसरार ने अवैध हथियार से शमशाद उपरोक्त को जान से मारने को की गई फायरिंग में बायें जबडे में गोली लगने के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर लिखित तहरीर दी गयी । दाखिल तहरीर के आधार पर थानाभवन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सूचना संकलित कर दबिश दी जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इसरार पुत्र बसीर निवासी मौहल्ला मौहम्मदीगंज कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली प्रकाश में आया है।गिरफ्तारी के संबंध में थाना थानाभवन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा