जलालाबाद/शामली
जलालाबाद पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद ।
शामली पुलिस अधीक्षक श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल पर्यवेक्षण में जलालाबाद चौकी प्रभारी सचिन पुनिया की टीम द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे वसीम पुत्र मंगता वह युसूफ पुत्र बशीर निवासी मोहल्ला मोहम्मदी गंज जलालाबाद को 2 अवैध तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना थानाभवन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञात हो कि दिनांक 21मार्च को जलालाबाद में शमशाद के खेत जोतने को लेकर अभियुक्त वसीम आदि से हुए विवाद को लेकर अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर शमशाद पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी । जिसका थानाभवन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । इस मामले में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त इसरार को दिनांक 24मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
रिपोर्ट:- सतेन्द्र राणा
थानाभवन,, शामली
9411608030
More Stories
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया
भावना पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया