January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद,, पार्श्वनाथ जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में रविवार को होगी वार्षिक रथयात्रा

जलालाबाद/शामली

रविवार में होगी विराट वार्षिक रथयात्रा।

जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद के जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में वार्षिक रथयात्रा महोत्सव के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी तैयारियां कर रही । प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन करने के साथ कार्यक्रम की अनुमति दी है। कोरोना गाइडलाइन को देखते मंदिर प्रबंधन कमेटी ने रथयात्रा महोत्सव मनाने का फैसला किया है। इसी क्रम में रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां प्रबंधक कमेटी द्वारा की जा रही, जैन मंदिर प्रांगण में कमरे ,हाल, भोजनशाला, आदि स्थानों पर साफ सफाई के साथ सैनिटाइजेशन किया गया है।मंदिर प्रबंधन कमेटी के मंत्री सुशील जैन ने बताया कि दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को संदेश दिया जा रहा है कि इस बार के वार्षिक रथयात्रा में कम संख्या में व मास्क लगाकर पहुंचे। कस्बे के जिन मार्गो से रथयात्रा महोत्सव निकाला जाएगा उन मार्गो को पूरी तरह से स्वच्छ सैनिटाइजेशन करने की प्रबंधन कमेटी ने नगर पंचायत से अपील की है।

सतेन्द्र राणा
9411608030

error: Content is protected !!