January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद,, लुहारी बाईपास मार्ग पर कूड़े के ढेर मार्ग पर फैला रहे दुर्गंध

जलालाबाद/शामली

जलालाबाद के बाईपास मार्ग पर कूड़े के ढेर मार्ग पर फैला रहे दुर्गंध।

जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में गर्मी में मच्छरों का प्रकोप होने से बुखार, घर-घर दस्तक दे रहे। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार स्वच्छता पर जोर दे रही। मार्ग किनारों पर गंदगी के ढेर बदबू फैला रहे । गंदगी में मच्छरों का प्रभाव बढ़ रहा। कस्बे के बाईपास मार्ग पर जैन द्वार से लेकर कृष्णा नदी के पुल तक सड़क किनारों पर गंदगी के ढेर लगे हैं। गंदगी के ढेर से आसपास बदबू होने से मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा। जैन अतिशय क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं का हाईवे से जेेंन मंदिर तक दर्शन करने के लिए जाना मुश्किल भरा हो रहा है। कृष्णा नदी पुल किनारे गंदगी के ढेरों से ग्रामीण व किसानों का आवागमन मुश्किल भरा हो रहा है। कृष्णा नदी पुल से आईटीआई तक बने हुए हैं। इस मार्ग पर कूड़े, गोबर के गंदगी ढेर किनारों पर फैले हैं। मार्ग के निकट धार्मिक स्थल है। धार्मिक स्थलों पर सुबह शाम लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। आरोप है कि सफाई नायक सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहा। बाईपास आईटीआई मार्ग को स्वच्छ बनाने की मांग की है। कस्बे वासियों का कहना है कि मार्ग पर सफाई न होने से मछरो का प्रकोप बढ़ रहा है। कृष्णा नदी में मिल का गंंदा पानी आने से कृष्णा नदी दूषित हो गई है। इस और प्ररशासन का कोई ध्यान नहीं है।सड़क किनारे खेतों में कूडे के ढेर से पन्निया हवा में उड़ कर खेतो में जाती है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।किसानों का कहना है कि पन्नी गलती नहीं और वह खेत में मिट्टी में दब जाती है ,जिससे फसल को नुकसान होता है।

सतेन्द्र राणा
थानाभवन,, शामली
9411608030

error: Content is protected !!