जलालाबाद/शामली
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद निवासी 70 वर्षीय राजपाल सैनी 30 मार्च को शाम के समय अल्पाइन कॉलेज के पीछे अपने खेत में बाइक से जा रहे थे।तभी सामने से आ रहे नकुड के पास कुलेहडी गांव के दो युवक जो शराब के नशे की हालत में बताए जा रहे थे उन्होंने अल्पाइन कॉलेज के सामने राजपाल सैनी की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे राजपाल सैनी को सिर वह हाथ और टांग और आंख में गंभीर चोट आ गई। जिन्हें आनन-फानन में दिव्या पैरामेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सहारनपुर के मेडीग्राम में भर्ती किया ,लेकिन गंभीर चोट आने के कारण हालत में कोई सुधार नहीं आया,परिजनों ने देहरादून के इंद्रेश महंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां वे10 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे, परंतु हालत में कोई भी सुधार नहीं आया सिर में गंभीर चोट आने के कारण शनिवार में उनकी मौत हो गई, मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। राजपाल सैनी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे उनकी मौत की सूचना पर कस्बे में शोक की लहर।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा