जलालाबाद/शामली
सोमवती अमावस्या पर संगम पर सुबह से स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। संगम तट पर ध्यान, पूजन किया । पितरों को अर्पण किया। सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की ।
जनपद शामली के गंदेवडा गंगा यमुना नहर संगम पर सोमवार में सोमवती अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालु पितरों की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। संगम के पवित्र जल में स्नान किया। स्नान करने के पश्चात संगम तट पर पितरों की पूजा अर्चना के लिए ध्यान लगाया। क्षेत्र से पंडित अशोक कुआं खेड़ा, पंडित राजेंद्र शास्त्री, पंडित चंद्र मोहन शास्त्री ने सुख शांति की कामना के लिए संगम तट पर यज्ञ आयोजित किया। यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति दी। पितरों से सुख शांति की कामना की गई। पितरों का स्मरण किया । भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की आराधना की । महिला संकीर्तन मंडली ने भजनों से भगवान हरि का संकीर्तन किया। संगम पर सुबह से लेकर देर शाम तक स्नान चलता रहा। दूरदराज क्षेत्र से श्रद्धालु संगम पर स्नान करने के लिए पहुंचे। उल्लेखनीय है कि संगम तट पर राज्य सरकार विकास कार्य हेतु स्नान घाट अतिथि भवन का निर्माण करा रही है। आने वाले समय में संगम तट अधिक विकसित होगा।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा