जलालाबाद/शामली
थाना थानाभवन की जलालाबाद चौकी प्रभारी सचिन पूनिया द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लाए “हत्या के प्रयास” के मुख्य आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद
जनपद शामली के थाना थानाभवन के कस्बा जलालाबाद के लुहारी रोड़ पर खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में शमशाद पुत्र जहीर निवासी कस्बा जलालाबाद थानाभवन जनपद शामली को जान से मारने की नीयत से गोली चलायी थी। जिससे वह घायल हो गया । इस सम्बन्ध में उसके भाई नौशाद पुत्र जहीर द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दाखिल की गई । दाखिला तहरीर के आधार पर थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी थानाभवन को निर्देशित किया । थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद से उक्त घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण यूनुस पुत्र यूसुफ, अखलाक पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला डोगरान मौहम्मदीगंज कस्बा जलालाबाद थानाभवन जनपद शामली फरार हो गये थे। जिनमें से अभियुक्त अखलाख द्वारा माननीय न्यायालय जे0एम0 शामली के समक्ष दिनांक 31 मार्च को हाजिर हो जेल चला गया था। जिसके संबंध में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा न्यायालय से अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए दिनांक 12 अप्रैल को प्रत्यावेदन किया गया था । उक्त संबंध में मा0 न्यायालय द्वारा थानाभवन पुलिस को अभियुक्त अखलाक का आज दिनांक 13 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत किया गया। जिसको थानाभवन पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल .38 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद कराए गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अखलाक पुत्र इसरार निवासी मोहल्ला मोहम्मदीगंज जलालाबाद है।बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना थानाभवन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा