जलालाबाद/शामली
जनपद शामली के गांव अंबेहटा याकूबपुर में 4 दिन पूर्व खेत में बेसहारा गोवंश ने पूर्व प्रधान वीर सिंह पर हमला बोल दिया। पूर्व प्रधान की चीख-पुकार सुनकर खेतों में गेहूं काट रहे किसान दौड़े । किसी तरह बमुश्किल पूर्व प्रधान को बचाकर गंभीर हालत में शामली निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके अगले दिन हिंसक बेसहारा गोवंश ने मिर्ची पुत्र सरदारा पर घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बेसहारा गोवंश को किसी तरह वहां से हटाया। गुरुवार रात्रि में घर से दुकान जाते समय सचिन लाला उम्र 35 वर्ष पर गांव की गली में हिंसक गोवंश ने हमला कर दिया। शनिवार रात्रि में हिंसक गोवंश पूर्व प्रधान केहर सिंह के घर में घुस गया। पूर्व प्रधान आंगन में खाट पर लेटे हुए थे। पूर्व प्रधान की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े किसी तरह हिंसक गोवंश से पूर्व प्रधान को छुड़ाया। पूर्व प्रधान को गंभीर हालत में शामली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। शनिवार रात्रि में ही ग्रामीण समुद्र सेन पर गोवंश ने हमला कर घायल कर दिया । घायल अवस्था में उनका उपचार चल रहा है। पूर्व प्रधान ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 3 दिन पूर्व हिंसक गोवंश को पकड़वाने के लिए बी डी ओ डॉक्टर पंकज कुमार को सूचना दी । आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा