सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम भूरा के जगंल में छापामारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा भारी मात्रा में अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरणों के साथ मौके से दो युवको किया गिरफ्तार।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने के दृष्टिगत अपराध के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अवैध निर्माण बरामदगी एवं तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ पी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल पर्यावरण में मुखबिर खास की सूचना पर कैराना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूरा के जंगल में छापेमारी करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे कारतूस हथियार बनाने के उपकरणों के साथ मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद के हथियारों व हथियार बनाने के उपकरणों में 15 तमंचा 315 बोर,1 तमंचा 12 बोर,4 कारतूस 315 बोर,5 कारतूस 12 बोर,1 राइफल 15 बोर, एक राइफल पोनिया 315 बोर,1 राइफल पोनिया 12 बोर,3 प्लाश,1 पेचकस,20 छोटे स्प्रिंग,9 बड़ी स्प्रिंग,19 फायर पिन बनाने के रपट,17 हैमर व ट्रिगर,02 सुम्बी,3 छैनी,14 छोटी बर्मे,10 बड़े बर्मे,2 रेमर,01 ड्रिल मशीन पर ब्लेड चढ़ाने का पाना,1 कच्ची पेंसिल,1 पारा लेबल,15 बॉडी तमंचे की, 3 नाल, तमंचा बॉडी बनाने की लोहे की दो बड़ी चादर,1 इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड,1 वेल्डिंग मशीन मय वायर,35 वेल्डिंग करने की छोटी छड़ी, इस्तेमाल 27 ग्रांडर मय वायरल ब्लेड,7 ग्रांडर ब्लेड,2 लोहे के तार,1 ड्रिल मशीन,2 वाक/शिकंजा,2 गुनिया,7 छोटी बड़ी कटी हुयी नाल,26 रेत्ति,6 रत्ती चपटी,9 लकड़ी के गुटखे कटे हुए हुए छोटे-बड़े अदद,2 लोहे की आरी,34 नए ब्लेड,2 हथौड़ी में लकड़ी बैटा,1आरी लड़की काटने की व 1 रेमर हेंडिल मौके से बरामद किये है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम साहिल पुत्र इरशाद व इंतजार पुत्र हनीफ निवासीगण ग्राम मंडावर बताए हैं और पुलिस को जानकारी देते हुए बताया देसी तमंचे पिस्टल राइफल का निर्माण कर कस्बा कैराना एवं आसपास के क्षेत्रों में मांग के अनुसार तैयार कर मोटी रकम पर बेच देते हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।अवैध हथियार फैक्ट्री को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादियान, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार चंदेल, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल ओरेश एवं कॉन्स्टेबल नितेश शामिल रहे।
More Stories
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर