November 29, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कार से 18 पेटी अवैध देसी शराब की बरामद, तीन शराब तस्कर मौके से फरार

सन्नी गर्ग

कैराना। पुलिस ने यमुना ब्रिज चौकी पर चेकिंग के दौरान एक कार से 18 पेटी अवैध देसी शराब हरियाणा मार्का पव्वो की बरामद की है।वही मौके से तीन शराब तस्कर फरार होने में हुए कामयाब।

सोमवार की देर रात्रि यमुना ब्रिज चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब की बरामदगी निर्माण एवं तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ पी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में यमुना ब्रिज चौकी पर चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई की एक इनोवा कार में तस्करी कर हरियाणा से शराब लाई जा रही है।पुलिस ने छापेमारी कर कार से 18 पेटी अवैध देशी शराब चार्ली हरियाणा मार्का के पव्वो एवं कार संख्या डी एल 4 सी ई 2581में इनोवा कार बरामद की।जबकि शराब तस्कर पुलिस के छापामार कार्रवाई करने से पहले ही मौके से गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने तलाश शुरू कर दिया है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस ने फरार तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध बरामदगी के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू दी हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार तीनों शराब तस्कर के नाम तरसपाल पुत्र करम सिंह,मनीष पुत्र नामालूम निवासीगण जनमाना थाना सिम्भालका जनपद पानीपत हरियाणा व सुधीर कश्यप पुत्र मांगेराम निवासी हाथीकरोदा थाना बाबरी जनपद शामली बताये है।वही जानकारी के अनुसार बरामद शराब का उपयोग पंचायत चुनाव के लिए किया जाना था।

error: Content is protected !!