January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

गजरौला,, उत्तर प्रदेश की टीम ने नेपाल के पोखरा में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम किया रोशन

गजरौला

भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा तीसरी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नेपाल के पोखरा में 15 अप्रैल से शुरू हुई ।जिसमें उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी विमल कुमार यादव अंडर-19 टीम का नेतृत्व करेंगे।गजरौला से मूमल सिंह जनरल सेक्रेटरी के नेतृत्व में उनकी टीम के 5 खिलाड़ी पुनीत, योगेंद्र ,अनमोल, दीपेश वह अक्षित के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा भारतीय टीम में चयन हुआ है । 11 खिलाड़ियों की टीम में पांच खिलाड़ी डिस्ट्रिक्ट गजरौला से होंगे। गजरौला डिस्टिक सेक्रेट्री मूमल सिंह के नेतृत्व में अंडर-19 टीम के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश में अपना परचम लहरा चुके हैं। मूमल सिंह के नेतृत्व में पहले भी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में उनकी टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई है। नेपाल के पोखरा की प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर की थी, जो नेपाल के पोखरा में आयोजित होगी ।इससे पहले भी मूमल सिंह के नेतृत्व में टीम ने राजस्थान के पुष्कर में गोल्ड मेडल जीता है। 15 अप्रैल से शुरू हुई प्रतियोगिता में गजरौला डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मूमल सिंह वह जनरल सेक्रेटरी विमल कुमार यादव के नेतृत्व में नेपाल के पोखरा में होने वाली तीसरी अंतरराष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश से अपनी टीम को लेकर गए थे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कई देशों की टीम भाग लेगी। चैंपियनशिप का फाइनल मैच 17 अप्रैल को हुआ जिसमें विजेता टीम को गोल्ड मेडल वह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी कोच गजरौला डिस्टिक सेक्रेटरी मूमल सिंह वह शामली जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आकाश राणा ने जिस तरह कबड्डी खेल को महत्व दिया, और ग्रामीण अंचल से प्रतिभाओं को निकाल कर कबड्डी खेल के प्रति जागरूक किया है आज ग्रामीण क्षेत्रों से निकले खिलाड़ी गांव व जिले के साथ साथ ही प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। जो इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फेडरेशन वह भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा तीसरी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेपाल के पोखरा में प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में 5 राज्यों की टीम ने भाग लिया जिसमें राजस्थान महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार तेलंगाना की टीम के साथ मैच हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने कबड्डी में नेपाल की टीम को 38 पॉइंट से हराकर इंडिया की उत्तर प्रदेश की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम लहराया। वही दौड़ प्रतियोगिता में भी दीपेश और अक्षित ने 4×100 मीटर रेली रेस में गोल्ड मेडल जीतकर इंडिया की टीम ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया उत्तर प्रदेश से टीम 14 अप्रैल को गई थी गोल्ड मेडल और ट्रॉफी जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर 20 अप्रैल को टीम के वापस उत्तर प्रदेश आने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!