
जलालाबाद/शामली
सादगी के साथ मनाया राम जन्मोत्सव।
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद के प्राचीन श्री राम मंदिर द्वारी गेट के प्रांगण में रामनवमी पर बहुत ही सादगी संयम के साथ मनाया गया।
प्रातः श्री राम दरबार को फूलों व लाइटों से सजाया गया, रामलला का पालना झूलाया तथा सामूहिक रूप से यज्ञ किया। यज्ञ पंडित जितेंद्र कुमार शर्मा ने कराया तथा यजमान तुषार शर्मा, अंकित गोयल, योगी शेखर रहे। प्रतिवर्ष निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा अबकी बार कोरोना महामारी के चलते नहीं निकाली गई। श्री राम चरित्र मानस का अखंड पाठ का समापन किया गया तथा भगवान श्री राम की स्तुति कर भजनों का गुणगान कर भव्य आरती उतारी गई और हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से रामलला का पालना झूला कर दर्शन किए और इस महामारी से बचने के लिए सभी श्रद्धालुओं ने भगवान् से प्रार्थना की। कार्यक्रम में लक्की शर्मा,निक्की, संदीप सैनी, तरंग गर्ग, उमंग, शैंकी, चंदन, दीपक, हर्ष आदि के साथ समिति के कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा सहयोग दिया। रात्रि के समय श्री राम मंदिर से मोती बाजार तक दीपोत्सव कर सजाया गया।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
मुजफ्फरनगर के शुभ त्यागी ने गोवा में लहराया यूपी का परचम
शाहपुर की राज एकेडमी में हुआ समर कैंप का आयोजन
शाहपुर के नवनिर्वाचित चैयरमेन का सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान।