
सन्नी गर्ग
कैराना। पति की गैरमौजूदगी में ससुरालियों ने महिला के साथ मारपीट कर दी।आरोप है कि उसे फांसी देने का प्रयास किया गया।शोर मचाने पर आरोपियों ने उसे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया।पीड़िता ने मामले में एसपी शामली से कार्यवाही की गुहार लगाई है।सहारनपुर के गंगोह कस्बे के मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी मेफरीन ने शनिवार को बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी गांव बराला कुकरहेड़ी निवासी इसरान के साथ हुई थी।पति मजदूरी करने के लिए राजस्थान गया हुआ है। 25 मई की रात में वह अपने घर के अंदर सो रही थी।आरोप है कि तभी जेठ,सास,ननंद व देवर घर के अंदर घुस आए और बेवजह की बातें करते हुए उसके साथ में मारपीट शुरू कर दी।इस दौरान आरोपियों ने उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी देने का प्रयास किया।शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए,जिसके बाद उसकी जान बच सकी।आरोपियों ने उसे दोनों मासूम बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया।घटना के बाद उसने कैराना कस्बे में रहने वाली अपनी विवाहित बहन को सूचना दी,जिसके बाद उसके साथ में वह कैराना पहुंची और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।पीड़िता ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,जिस कारण वह अपनी विवाहित बहन के यहां दोनों बच्चों सहित रह रही है।पीड़िता ने मामले में एसपी को पत्र भेजकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम