
सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने मुठभेड़ में दो वर्ष से फरार चल रहे पशु तस्कर को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर वर्ष 2018 से फरार चल रहे पशु तस्कर को कैराना के खुरगान चौराहे से मुठभेड़ में अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार।कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि है 06-12-2018 को कोतवाली कैराना पुलिस की भूरा चुंगी के निकट पशु तस्करों के साथ हुई थी मुठभेड़ में दो पशु तस्कर अशरफ पुत्र इकराम व हाशिम उर्फ पोल्ला पुत्र अनीस को एक भैंस,एक कटरा,तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।जिसमें अभियुक्तगणों का एक साथी फरमान पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला तलहायी थाना झिंझाना फरार होने में कामयाब रहा था।जिसकी गिरफ्तारी हेतु कैराना पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे।पुलिस ने फरार अभियुक्त फरमान को मुठभेड़ में अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुशील कुमार,कांस्टेबल पवन कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम