January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक

सन्नी गर्ग

कैराना।कांग्रेस कमेटी की एक बैठक नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राशिद मलिक के आवास मोहल्ला अफगानान पर संपन्न हुई।जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना और आने वाले मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करना।नगर कैराना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशीर खान ने कहा इस बार पार्टी हाईकमान जिसे भी कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी हम सब नगर कैराना कांग्रेस कमेटी की टीम अपने कांग्रेस के प्रत्याशी को तन मन धन से जिताने का काम करें सभी नगर के पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए के लोगों के सुख-दुख में शामिल हो और पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करें बैठक में मौजूद कांग्रेस वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफीज ने कहा कि कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है।अतः हम सबको जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस प्रत्याशी को ही विजय बनाना है।कार्यक्रम के संयोजक राशिद मलिक ने आश्वासन दिया कि वह तन मन धन से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज ने की संचालन नगर अध्यक्ष शमशीर खान ने किया बैठक में मुख्य रूप से मौजूद जिला सचिव चौधरी राशिद अली,जिला सचिव सीमा जाटव,जिला महासचिव इसराना बेगम,पूर्व नगर अध्यक्ष नसीर अंसारी,ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर चौधरी मुनव्वर पवार,इंतजार बागबान ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता इमरान एडवोकेट,नगर सचिव समीर सैफी,नगर सचिव एहसान सैफी,सादिक अब्बासी,गुलफाम,हसीन,मोबिन कसार,आशु,सगीर अंसारी नगर महासचिव आदि पदाधिकारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!