February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सन्नी गर्ग

कैराना।नगर के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को कैराना नगर के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा तथा विद्यालय के प्रबंधक डॉ0राजेंद्र कुमार,जयप्रकाश,मोहनलाल आर्य,प्रदुमन,प्रधानाचार्य ब्रजभूषण शर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ध्यानचंद ने स्कूल स्टाफ के साथ कॉलेज के प्रांगण में पेड़ लगाए।जिसमें मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि यह बात हम सभी जानते हैं।कि पिछले कुछ समय से देश में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कितनी कमी थी और ऑक्सीजन की कमी के चलते देशभर में लोग काफी परेशान थे।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजभूषण शर्मा ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होता है। इनका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है।वृक्षों से हमें इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है।जो मानव के लिए उपयोगी है।उन्होंने कहा कि हमें पौधारोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए।जहां जंगल है वहां शुद्ध हवा पानी के अलावा वृक्षों से कंदमूल, फूल फल एवं अनेक प्रकार की औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त होती है। वनोपज के लिए प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र बस्तर एवं सरगुजा अंचल काफी प्रसिद्ध है। इस अवसर पर आचार्य अंकित कुमार, अमित कुमार,रामनाथ,कुलदीप,रविंद्र कुमार, शिवकुमार ने भी स्कूल प्रांगण में पेड़ लगाए।

error: Content is protected !!