सन्नी गर्ग
कैराना।कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नगर पालिका प्रांगण में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक हुआ आयोजन।जिसमें कुल 14 दंपतियों के मामलों की फाइलें थी।जिनमें से 3 दंपतियों का समझौता कराया गया।
कैराना नगर पालिका परिषद में प्रत्येक रविवार को दंपति विवादों के निस्तारण हेतु परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के नियमों पालन करते हुए किया गया।परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में काउंसलर डॉक्टर नसरीन खान ने कैराना,झिंझाना व कांधला थानों से संबंधित 14 फाइलों में से 3 फाइलों में सुनवाई की,जिनमें काफी जद्दोजहद के बाद तीन दंपतियों के बीच आपसी समझौता कराया गया।जबकि बाकी फाइलों में अगले सप्ताह की तारीख लगा दी गई।इस दौरान डॉक्टर नसरीन खान,रवि वालिया एडवोकेट,मोहनलाल आर्य,एसआई अखिलेश कांस्टेबल सोनू पंवार,महिला कांस्टेबल इति चौधरी एवं महिला कांस्टेबल प्रीति गौतम आदि मौजूद रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम