होडल। आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंम्प्लाइज फैडरेशन के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ ने राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस पर प्रदर्शन करते हुए उपमंडल अधिकारी ना. वकील अहमद को ज्ञापन सौंपा। पुरानी पेंशन बहाली, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने आदि मांगों की अनदेखी और सार्वजनिक सेवाओं के अंधाधुंध निजीकरण के खिलाफ आज बिजली बोर्ड प्रांगण में राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस मनाया गया l जिसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरोत ने व मंच संचालन ब्लॉक सचिव देवेंद्र नंबरदार ने किया l इस अवसर पर बोलते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरोत व ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन होडल यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत ने कहा कि आबादी व वर्कलोड के अनुसार 12 लाख कर्मचारियों की आवश्यकता है। नरेंद्र सौरोत ने कहा कि 12 लाख कर्मचारियों की जगह करीब 4 लाख कच्चे व पक्के कर्मचारी ही कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों को पक्की भर्ती से भरने डीए व पुरानी पेंशन बहाल करने, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने और चारों लेबर कोडो को रद्द कराने, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगवाने, एक्स ग्रेशिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटवाने, कोरोना में जान गंवाने वाले कोरोनावायरस को 50 लाख मुआवजा दिलवाने की मांग की l
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया
हरियाणा में बिजली कर्मचारी खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा
एसपी पलवल ने छात्राओ को दी सुरक्षा टिप्स, दुर्गा शक्ति एप की दी जानकारी