सन्नी गर्ग
कैराना।इच्छुक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 12 दंपतियों के मामलो में से 6 में सुनाई की गई और एक मे समझौता कराया गया।
रविवार को कैराना नगर पालिका परिषद में इच्छुक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 12 दंपतियों के मामलों में से 6 मामलों में सुनवाई की गई। काफी जद्दोजहद के बाद एक दंपत्ति जोड़े का समझौता कराया गया।जबकि शेष बचे 5 दंपतियों के मामले में अगले सप्ताह की तारीख दे दी गई।इच्छुक ब्यूरो बैठक में डॉक्टर नसरीन खान,एडवोकेट रवि वालिया,मोहनलाल आर्य,कांस्टेबल सोनू कुमार,महिला कॉन्स्टेबल संध्या यादव एवं महिला कॉन्स्टेबल अनुराधा चौधरी उपस्थित रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम