
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवडा में इनवर्टर लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के उपरांत मारपीट हो गई, जिसमें धारदार हथियार चलने से तीन व्यक्ति घायल हो गये, जिसमें गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीडित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव तेवडा में इलेक्ट्रीशियन के साथ इनवर्टर लगाने को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में तीन युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेवडा निवासी केसर ने नवेद मिस्त्री को इनवर्टर लगाने के लिए पैसे दे रखे थे। दोनों में इनवर्टर समय पर न लगाने को लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के परिजनों ने आकर एक दूसरे को गाली गलौच शुरू कर दी जिसके बाद ईंट पत्थर चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से तीन घायल हो गए।
More Stories
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)अराजनीतिक की हुई मासिक पंचायत
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां को लेकर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ
शराब पर महा ऑफर से शराब प्रेमियों में खुशी का माहौल