January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस पर पथराव,पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एसएसपी फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर

मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में देर रात काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर फिर विवाद हुआ विवाद में दोनो पक्षो में पथराव हुआ जिसमे कई घायल हो गये सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनो पक्षो को समझाने का प्रयास किया।इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर दी जिससे गांव में आक्रोश फैल गया गांव में पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमे कई घायल हो गए वही सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स पहुँची पुलिस फोर्स पर भी कई लोगो ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया वही घटनास्थल का एसएसपी अभिषेक यादव ने दौरा किया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशे दी ।

दरअसल हम आपको बता दे पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर का है जहां अलावलपुर माज़रा में काफी दिनों से दलित व कश्यप समाज के बीच विवाद चला आ रहा है इसी विवाद ने आज बड़े झगड़े का रूप ले लिया जिससे रात्रि के समय दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों की तरफ के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए तभी एक तरफ से पत्थरबाजी शुरू होते ही दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले लाठी-डंडे चलने से दोनों ही पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए वही झगड़े की सूचना पुलिस को मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर दी जिससे गांव में आक्रोश फैल गया वही कुछ लोगो द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया जिसमे कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। सूचना पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सीओ सिटी एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीओ सिटी कुलदीप सिंह,सीओ सदर हेमन्त कुमार,छपार आदि कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।गांव में पहुंची पुलिस फोर्स पर भी कई लोगो ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया ।वही घटनास्थल का एसएसपी अभिषेक यादव ने दौरा किया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशे दी।गांव में इस समय पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।

error: Content is protected !!