January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मुजफ्फरनगर में बदमाश हुए बेखौफ,पूर्व प्रधान के बेटे से की लूट

दरअसल मामला चरथावल थाना इलाके के कुटेसरा गांव के पास का है। जहां पूर्व प्रधान के पुत्र इरशाद के साथ मुजफ्फरनगर से घर दवाई लेकर लौटते समय बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया। बदमाशों द्वारा लूट के दौरान जानलेवा हमला करने की आशंका जताई जा रही है। बेखौफ बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट करने के दौरान इरशाद पर चाकू के दर्जनों वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इरशाद को अधमरा छोड़कर बदमाश इरशाद की बाइक में आग लगाकर मौके से फरार हो गए। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पड़े इरशाद को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है । इस घटना को लेकर भाकियू नेता कुशलवीर सिंह ने पुलिस को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!