मीरापुर l मीरापुर के निवर्तमान एसएसआई देवेंदर सिंह यादव को पुलिसकर्मियों व गणमान्य लोगों ने धूमधाम के साथ विदाई दी। मीरापुर थाने के निवर्तमान एसएसआई देवेंदर सिंह यादव का जनपद बुलंदशहर मे स्थानांतरण होने पर बरहस्पतिवार को मीरापुर थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा एसएसआई देवेंदर सिंह यादव का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों व कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने विदाई की एसएसआई देवेंदर सिंह यादव का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा l वही सभी ने उनकी जमकर सराहना की तथा उन्हें फूल मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह तथा अन्य उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया औ एसएसआई देवेंदर सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी इस दौरान मुख्य रूप से कस्बा इंचार्ज रविन्दर सिंह यादव,एसआई इंजेज़ार त्यागी, एसआई युनुस खान, एसआई जितेंदर सिंह, एसआई राजकुमार, एसआई रणवीर सिंह, एसआई गंगाराम आजाद, एसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल मनीष हुन,चालक अनिल तेवतिया, हरीश हुन, बहादुर सिंह, गौरव चौधरी, गोश महोम्मद, सरित हुन, रविन्दर सिंह, संदीप डागुर, अनुज कुमार, राहुल चौधरी के अलावा समाजसेवी ब्रज भूषण अग्रवाल, बिल्लू भूम्मा,भारतीय किसान युनियन के बलोक अध्यक्ष समर सिंह चौधरी, आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट – शाहनवाज़ सोनू
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा