January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

भाजपा नामित सभासद रोहतास सैनी ने सांसद से की सड़क की मांग

सन्नी गर्ग

कैराना।भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुँचे कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी को कैराना के भाजपा नामित सभासद रोहतास सैनी ने प्रार्थना पत्र देकर की किसानों के लिए सड़क की मांग हैं।

शनिवार को कैराना के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पहुंचे कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी ने भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग की जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।वही मीटिंग में पहुंचे कैराना वार्ड 25 मोहल्ला अफगनांन से भाजपा के नामित सभासद रोहतास सैनी ने सांसद प्रदीप चौधरी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ला अफगनान स्थित नगर पालिका बारात घर से जाने वाली सड़क कैराना बाईपास तक जिसकी हालत काफी खस्ता हुई पड़ी है।जिससे किसानों को अपने खेतों पर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।नामित सभासद रोहतास सैनी ने सांसद को प्रार्थना पत्र देकर किसानों के आने-जाने के रास्ते के निर्माण कार्य की मांग की है।कैराना सांसद ने प्रार्थना पत्र लेकर जल्दी सड़क का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!