सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने 50 बोतल हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,एक मौके से फरार।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार चंदेल ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम एवं इसके कारोबार में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चेकिंग के दौरान कैराना तीतरवाड़ा मार्ग से ऊंचा गांव की ओर जाने वाली सड़क से संदिग्ध गाड़ी वैगनआर संख्या डी एल 5 सीएफ 2307 को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी से हरियाणा मार्का रसीला संतरा देशी शराब की 50 बोतले बरामद करते हुए मौके से शराब तस्कर नवीन पुत्र जगवीर सिंह निवासी मोहल्ला विकास नगर थाना सेक्टर 29 जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है।जबकि शराब तस्कर का एक साथी संजय पुत्र दयानंद निवासी थानाखुर्द थाना खरखोंदा जनपद सोनीपत हरियाणा मौके से फरार होने में कामयाब रहा।पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू करते हुए दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम