आगरा में मंगलवार सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। सुबह 10 बजे से बारिश की फुहार शुरू हो गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने आगरा सहित प्रदेश के कई जिलों में पांच अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, पांच अगस्त तक कई जिले भारी बारिश के यलो अलर्ट पर रखे गए हैं। यलो अलर्ट वाले जिलों में आगरा के अलावा अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, झांसी भी शामिल हैं।
उधर, लगातार हो रही बारिश और गोकुल बैराज से पानी छोड़े जाने से यमुना उफान पर बह रही है। जलस्तर बढ़ने से नदी के तटवर्ती इलाकों में खेत जलमग्न हो गए हैं। वहीं चंबल नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। इससे बीहड़ में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा