January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

नहीं रहे दमदार एक्टर अनुपम श्याम ओझा

कहते हैं कि मौत कभी दरवाजा खटखटा कर नहीं आती। ये कब और कैसे आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। इसी मौत ने आज हमसे एक दमदार अभिनेता अनुपम श्याम ओझा को छीन लिया। प्रतापगढ़ स्टेशन रोड के रहने वाले अनुपम का लंबी बीमारी के बाद रविवार को मुंबई के निजी अस्पताल में निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी निधन पर दुख व्यक्त किया है। दमदार अभिनेता टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर फेमस हो गए थे।सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।बता दें कि अनुपम ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में की थी। उन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की। इतना ही नहीं इसके बाद वो दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे। इसके बाद अदाकारी का सपना लिए मुंबई चले गए। अनुपम की प्रसिद्ध फिल्मों में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द वॉरियर’, ‘थ्रेड’, ‘शक्ति’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्तचरित’ और ‘जय गंगा’ ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ आदि शामिल हैं. इसके अलावा धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’, ‘हम ने ले ली शपथ’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसी टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है।

error: Content is protected !!