October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने से नाराज किसान नेता यशपाल करेंगे चौकी पर धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान संगठन के मंडल अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह के नेतृत्व में कल किया जायेगा चौसाना चौकी पर धरना प्रदर्शन आपको बता दें कि 23सितम्बर को किसान नेता यशपाल सिंह के द्वारा जनपद की जिलाअधिकारी जशजीतकोर को क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें तय समय तक समस्याओं का समाधान न होने पर उनके द्वारा चौसाना चौकि पर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की गई थी आज सोमवार को किसान नेता यशपाल सिंह ने हलचल इंडिया की टीम को बताया कि हमारे द्वारा थाना भवन मार्ग से लव्वादाउदपुर और सुगर तक जाने वाला रास्ता बहुत ही बदहाल हो गया है और जल्द ही गन्ना पेराई सत्र भी सुरू होने वाला है लेकिन न मिल प्रबंधन या प्रशासन के द्वारा अभी तक इस रास्ते को ठीक नहीं कराया गया वहीं गढीहसनपुर में मां दुर्गा मंदिर के पास जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसकी वजह से सर्धालुओ को परेशान होना पड़ रहा है इस लिए इन समस्याओं का समाधान न होने के कारण मजबूरी में हमें धरना-प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेशभारतीय किसान संगठन के मंडल अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह के नेतृत्व में कल किया जायेगा चौसाना चौकी पर धरना प्रदर्शन
आपको बता दें कि 23सितम्बर को किसान नेता यशपाल सिंह के द्वारा जनपद की जिलाअधिकारी जशजीतकोर को क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें तय समय तक समस्याओं का समाधान न होने पर उनके द्वारा चौसाना चौकि पर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की गई थी
आज सोमवार को किसान नेता यशपाल सिंह ने हलचल इंडिया की टीम को बताया कि हमारे द्वारा थाना भवन मार्ग से लव्वादाउदपुर और सुगर तक जाने वाला रास्ता बहुत ही बदहाल हो गया है और जल्द ही गन्ना पेराई सत्र भी सुरू होने वाला है लेकिन न मिल प्रबंधन या प्रशासन के द्वारा अभी तक इस रास्ते को ठीक नहीं कराया गया वहीं गढीहसनपुर में मां दुर्गा मंदिर के पास जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसकी वजह से सर्धालुओ को परेशान होना पड़ रहा है
इस लिए इन समस्याओं का समाधान न होने के कारण मजबूरी में हमें धरना-प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा

विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश

error: Content is protected !!