
चीन में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की एक बार फिर से एंट्री हो रही है। इस वापसी से लोगों के मन में दहशत की लहर दौड़ रही है। कई फ्लाइट को रद्द (Flight Canceled) किया जा चुका है। स्कूलों को बंद (Schools Closed) किया जा रहा है। लोग एक बार फिर घरों में कैद हो रहे हैं। चीन के कुछ जगहों पर लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति बन गई है। सरकार चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वापसी को लेकर सख्त हो गया है। लोगों के इलाज के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार ने चीन में कोरोना वायरस की एक बार फिर वापसी को लेकर यहां की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग शुरू हो गई है। चीन में एक बार फिर कोरोना की वापसी ने दुनियां की टेंशन को बढ़ा दिया है। चीन में ज्यादातर कोरोना के मामले उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी इलाके से आ रहे हैं। चीन में कोरोना ने एक बार और दस्तक दे दी है। चीन प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। यहां की सरकार मास टेस्टिंग के अलावा टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण की जगह पर सिनेमा घरों पर ताला लगा दिया गया है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 13 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें कि चीन में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे दी गयी है। ज्यादा जरुरी काम होने पर ही बाहर निकलने को कहा है। जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा जा रहा है। इसके साथ चीन बढ़ते मामलो को देखते हुए Xi’an और Lanzhou क्षेत्रों में 60 प्रतिशत उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा कि मंगोलिया वाले क्षेत्र में बढ़ते मामलों के कारण कोयले की आयात पर भी असर देखा जा सकता है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर लोनी में फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया