January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद:- गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में मेहंदी रचाओ छात्र प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

सतेन्द्र राणा

जलालाबाद

महेंदी रचाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जनपद शामली के नगर जलालाबाद के गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में महेंदी राचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महेंदी रचाओं प्रतियोगिता में कालेज की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की छात्राओं ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया। छात्राओं ने एक दूसरे को डिजाइनर उकेरती हुई मेहंदी लगाई वहीं कॉलेज की टीचरों को भी मेहंदी लगाकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती रजनी जुनेजा, शालू शर्मा, अर्चना रानी, सीमा तोमर आदि रही उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की छात्राओं में प्रथम स्थान रहनुमा 11A, द्वितीय स्थान शाहीन 10A, तृतीय स्थान शिवानी 11A व चांद बी 10 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, उधर प्रतिभाग करने वाली छात्राओं मनीषा रानी, महनीश मलिक, शिफा, आलिया, काजल, शिबा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि रानी ने छात्राओं से कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ के होने से और उन्हें प्रतिभाग करने से छात्राओं का हौसला बढ़ता है, उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है तो वह एक हुनर बन कर जीवन उपयोगी शिक्षित होती है। इसलिए हम पर जैसा भी हुनर आता है हमे वह करना चाहिए और उस में प्रतिभाग करना चाहिए। जीवन में शिक्षा के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिता भी जरूरी है।

error: Content is protected !!