January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील सदर की बैठक गागलहेड़ी में आयोजित

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील सदर की बैठक गागलहेड़ी में आयोजित

कलम की धार को तेज रखे पर लिखे निष्पक्ष—आलोक तनेजा

गागलहेड़ी। ग्रामीण संगठन के पत्रकार एसोसिएशन की तहसील सदर इकाई की बैठक गागलहेड़ी में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता पत्रकार दीपक यादव ने की बैठक में अतिथि के रूप में गागलहेड़ी के थानाध्यक्ष संदीप बालियान, पशु चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार यादव, सीएससी प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार, एलआईयू सुभाष शर्मा, तरुण कुमार,गागलहेड़ी चौकी इंचार्ज राहुल देशवाल, एसएसआई नवीन कुमार सैनी का बुके देकर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
गागलहेड़ी थाना अध्यक्ष संदीप बालियान ने कहा कि गागलहेड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों से पूर्ण रूप से सहयोग मिलता रहा है और आशा है कि आगे भी मिलता रहेगा।
सी एच सी प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के कार्यक्रम में जो सम्मान मिला जिसे बुलाया नही जा सकता ओर महत्वपूर्ण जानकारियों से उन्होंने अवगत कराया
दीपक यादव ने कहा कि जीपीए संगठन जिले के पत्रकारों के उत्पीड़न की आवाज को मजबूती के साथ उठता है
जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को को जो जिम्मेदारी सौपी है उसका निर्वहन इमानदारी से करेगे संगठन के बैनर तले पत्रकारों में सामजस्य बैठाते हुए संगठन को गतिशीलता प्रदान करेंगे पीत पत्रकारिता से बचे, ओर कलम की धार को मजबूत करे, उन्होंने कहा कि निष्पक्ष लिखे, दोनों पक्षो को तराजू में तोलकर लिखे ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आदित्य यादव ने किया।
कार्यक्रम में रहे तहसील अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, दीपक यादव, आदित्य यादव, दुर्गेश शर्मा, विपिन शर्मा, अनीत चौधरी, हारून, प्रदीप धीमान, सुबोध भोसले, राजीव सहगल, दीपक यादव, हैदर अली, संजीव सैनी, राजीव चौधरी, सचिन यादव, शहजाद अली, डॉक्टर जुलफान अली, नावेद खान,आदि पत्रकार मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट प्रदीप धीमान

error: Content is protected !!